
सागर, 08 अप्रैल मध्यप्रदेश के सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड से अपह्त मासूम बालिका को भोपाल से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालगंज थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बस स्टैण्ड सागर एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए। अपहत बालिका 06 वर्ष की है, जिसे भोपाल से दस्तयाब किया गया। बालिका को आरोपी गोलू और मनीषा अहिरवार के कब्जे से मुक्त कराया गया। आरोपियों का सहयोग करने वाले आरोपी दीपेन्द ठाकुर को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। बाद आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।