आरोपी के कब्जे से 11 किलो 800 ग्राम गांजा, एक मोबाइल व बाइक जब्त की
इंदौर:क्राईम ब्रांच पुलिस ने बुरहानपुर के एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 किलो 800 ग्राम गांजा एक मोबाइल व बाइक बरामद की है. आरोपी बुरहानपुर से गांजा लाकर इंदौर में सप्लाई करता था. क्राईम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है.क्राईम ब्रांच के राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजना पॉर्क स्थित पॉवर ग्रीड के पास आईई दो रोड पर एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकल पर बैठा हुआ हैं, उसके पास यूरिया की एक बोरी रखी है.
क्राईम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर तुरंत उक्त आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी दूरसिंह पिता हुसनिया डाबर ने बताया कि वह जिला बुरहानपुर के दाहिनाला का रहने वाला है. क्राईम ब्रांच की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से यूरिया की बोरी में रखा 11 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. क्राईम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है.