गोरबी पुलिस ने तेलदह-चिनगी टोला में दबिश देकर किया गिरफ्तार
सिंगरौली :एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर स्थाई वारंटियों एवं आरोपियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी पुलिस ने डकैती की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने एवं घर में घूसकर धमकाने के अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी को बरगवां थाना क्षेत्र से अंतत: गिरफ्तार कर लिया है।एसडीओपी सिंगरौली कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना हाथ लगी थी कि वर्ष 2015 एवं 2016 के गंभीर मामलों में फरार स्थाई वारंटी जालिक खान पिता मि_ू खान निवासी सोलन लंबे अरसे से लुक छिपकर फरारी काट रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह, चिनगी टोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि भिपेंद्र पाठक, सउनि राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिंह, नरेंद्र यादव, राजबहोर, आरक्षक कियामुद्दीन अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।