मोहन ने राधा की चाय बनाकर सीमा को पिलाई

मुख्यमंत्री ने सपत्नीक किये भगवान कामतानाथ के दर्शन

सतना 27 अक्टूबर /भगवान श्रीराम की वनवासी यात्रा व प्रवास के साक्षी भगवान कामतानाथ और कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा कर सपत्नीक कर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता की खुशहाली की अर्जी लगाई.इस दौरान राधा बाई की दुकान में डॉ मोहन यादव की बनाई चाय का लुफ्त उनकी पत्नी सीमा सिंह ने भी उठाया.

जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान रविवार की सुबह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भगवान कामतानाथ मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक कामदगिरि की परिक्रमा भी की। घण्टा भर चले वाली इस पांच किलोमीटर परिक्रमा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पथ के बीच में सरयू धारा के समीप रामधुन और भजन गा रहे श्रद्धालु से कुशलक्षेम पूछी और उपहार राशि भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री कामदगिरि के तृतीय मुखरबिंद के पास परिक्रमा पथ में राधा बाई ( ममता सोनी) की चाय की दुकान पर राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे, और खुद ही चाय बनाने लगे।स्वयं ही गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई,और खुद ही चाय में अदरक डाली रूककर स्वयं चाय बनाई और साथ में परिक्रमा कर रही पत्नी सीमा सिंह और अन्य जनों को चाय दी। परिक्रमा पथ के इस विश्राम स्थल पर मुख्यमंत्री ने स्वयं भी सुबह की चाय का आनन्द लिया। बाद में उन्होंने परिक्रमा पथ के उत्तरप्रदेश वाले खोही की प्रसिद्ध जलेबी गली में गुलाबजामुन का स्वाद लिया और ई पेमेंट के माध्यम से उसका भुकतान किया है,उन्होंने परिक्रमा पथ पर घूम रहे बालगोपाल स्वरूप बच्चों शारदा यादव और पवन सेन को पास बुलाकर खिलौनों का उपहार दिया।

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी उनके साथ उपस्थित रहे।

स्थानीय उत्पाद खरीद कर किया आनलाइन पेमेंट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान रविवार को चित्रकूट में लोकल फॉर वोकल को बढावा देने के उद्देश्य से स्थानीय उत्पाद खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट किया। उन्होंने परिक्रमा पथ पर कामता प्रसाद गुप्ता की प्रसाद की दुकान से गोबर कास्ठ से बने दीपक और बाती भी खरीदी। मुख्यमंत्री ने आनलाइन पेमेंट करते हुए कहा कि कैश नहीं, अब कैशलेस पेमेंट का जमाना है।

Next Post

डेमू से कटे नप भृत्य के दोनों पैर, गंभीर हालत में रेफर

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिपलिया। पिपलिया रेलवे स्टेशन पर सुबह डेमू टेऊन से नारायणगढ़ नप में पदस्थ भृत्य के दोनों पैर कट गए। जिसे गंभीर हालत में पिपलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर जिला अस्पताल ले गए, […]

You May Like