वाद विवाद और वक्तव्य स्पर्धा में छात्रों की भागीदारी

ग्वालियर: महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आज युवा उत्सव महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता आई विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे छात्रों ने जोश के साथ अपने अपने पक्ष को रखा। छात्र योगेश परिहार ने कहा कि एआई आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के असीमित अवसर प्रदान करेगा और विपक्ष में छात्र स्तुति त्रिवेदी ने इसके खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि भावना का समावेश मशीन में नहीं किया जा सकता इससे विकास नहीं विनाश होगा।वक्तव्य कला स्पर्धा शिक्षा में भारतीय परंपरा का समावेश विषय पर आयोजित की गई जिसमें छात्र सलोनी पवैया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज शिक्षा को रोजगार का माध्यम बना लिया गया शिक्षा और संस्कृति को भी इसमें समावेश किया जाना चाहिए तभी भारत विश्व गुरु बनेगा। छात्र सचिन अहिरवार ने कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का समावेश किया जाना चाहिए प्राचीन गुरुकुल परंपरा को पुनःलाना होगा।
छात्र आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में इसका पूरा ध्यान रखा गया है
बाद विवाद प्रतियोगिता विजेता छात्र
पक्ष में : योगेश परिहार- प्रथम, योगेंद्र तोमर -द्वितीय, सजल सक्सेना -तृतीया
विपक्ष में : स्तुति बुधौलिया प्रथम स्थान आशुतोष त्रिवेदी द्वितीय स्थान लोकेंद्र सिंह तृतीय स्थान
वक्तत्व स्पर्धा में विजेता छात्र
सलोनी पवैया प्रथम स्थान सचिन अहिरवार द्वितीय स्थान आशुतोष त्रिवेदी तृतीय स्थान
सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य पुरुषोत्तम गौतम, युवा उत्सव प्रभारी प्रोफेसर कुसुम भदौरिया प्रोफेसर सीमा चंदेल डॉक्टर पुष्प लता सिंह डॉक्टर नीलम गुप्ता डॉ सीमा शर्मा डॉ ज्योत्स्ना राजपूत ,डॉक्टर कुसुम चौधरी ने बधाई दी। प्रोफेसर अंजली शर्मा प्रोफेसर श्रद्धा सक्सेना प्रोफेसर पदमा शर्मा निर्णायक थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. साधना अग्रवाल ने किया आभार प्रोफेसर अशोक बिश्नोई ने व्यक्त किया।

Next Post

भगवान राम के त्याग और समर्पण को आत्मसात करें क्षत्रिय समाज

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अभा क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने किया प्रतिभावान सम्मान ग्वालियर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को क्षत्रिय मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्याम वाटिका, हजीरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष […]

You May Like