भगवान राम के त्याग और समर्पण को आत्मसात करें क्षत्रिय समाज

अभा क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने किया प्रतिभावान सम्मान

ग्वालियर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को क्षत्रिय मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्याम वाटिका, हजीरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़, समाजसेवी राजेंद्र सिंह नाती एवं प्रशांत सिंह परमार, पूर्व विधायक रविंद्र तोमर थे। कार्यक्रम के आरंभ में संत ऋषभ देवानंद एवं संत कृपाल सिंह ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया।

स्वागत भाषण एड. रविंद्र सिंह तोमर ने दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि क्षत्रिय समाज भगवान राम के जीवन में किये गए त्याग और समर्पण को आत्मसात करें। इस मौके पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं शिक्षा, गौसेवा, पुलिस, चिकित्सा एवं समाज की प्रतिभावान बेटी करिशनी सिकरवार सिंगर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद राठौड़ ने एवं आभार दलवीर सिंह राजावत ने व्यक्त किया।
दहेज की जगह शिक्षा पर करेंगे खर्चा
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति से मुक्त हो, इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएगा। साथ ही समाज के लोगों को जागरूक करेगा कि जो पैसा बेटियों के दहेज में खर्च किया जाता है, उस पैसे को बेटियों की शिक्षा पर खर्च करें ताकि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बन सके।
कार्यक्रम में ममता भदोरिया नीतू चौहान,नरेश चौहान, अशोक सिंह तोमर राजकुमार सिंह तोमर, राजकुमार भदोरिया , सुरेन्द्र सिंह परमार, धीरेंद्र सिंह तोमर , कमल सिंह राजावत , उदय सिंह तोमर,उदय सिंह परमार, सहदेव सिंह जादौन, दिनेश तोमर,अंकित भदोरिया, गोविंद राजावत मिथिलेश चौहान, किरण भदोरिया आदि अनेक लोगों ने शिरकत की ।

Next Post

गाजा पट्टी पर इज़रायली हमले में 150 लोग मारे गए: गाजा नागरिक सुरक्षा

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 25 अक्टूबर (वार्ता) फिलिस्तीन में गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया पर इजरायली हमले में कम से कम 150 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने गुरुवार को रिपोर्ट […]

You May Like