तटरक्षक बल के लिए छह ‘एयर कुशन व्हीकल’ की खरीद के लिए अनुबंध

नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए 387.44 करोड़ रुपये की कुल लागत से छह एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) की खरीद के लिए चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड गोवा के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि इन उभयचर जहाजों जिन्हें ‘होवरक्राफ्ट’ भी कहा जाता है की खरीद , खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत की जायेगी।

ये एसीवी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप पहली बार भारत में स्वदेशी रूप से निर्मित किए जाएंगे, जो देश के जहाजरानी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह परियोजना स्वदेशी विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र की तकनीकी विशेषज्ञता और विकास को भी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।

इन प्लेटफार्म की खरीद का उद्देश्य भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता को बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा की ओर बढ़ते फोकस को मजबूत करना है। इन आधुनिक एसीवी का उपयोग उच्च गति तटीय गश्त, टोही, अवरोधन, खोज और बचाव कार्यों और संकट में जहाजों और शिल्पों को सहायता सहित बहुउद्देश्यीय समुद्री भूमिकाओं के लिए किया जाएगा।

Next Post

उप चुनाव में बीजेपी ने दिया मुलायम परिवार के दामाद को टिकट 

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – करहल सीट से तेजप्रताप के खिलाफ अनुजेश यादव को बनाया प्रत्याशी सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या के पति हैं अनुजेश नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी […]

You May Like