सुबह से लग रही लाइन, लौट रहे खाली हाथ
जबलपुर: जिले में यूरिया- डीएपी के लिए भारी किल्लत मची हुई है। यहां तक की अब पूरी तरह से डीएपी का स्टॉक जिले में खत्म हो चुका है। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि किसानों को अपनी फसल की बुवाई के लिए यूरिया और डीएपी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। यहां तक कि सुबह से लाइन में खड़े होने के बावजूद भी खाद न मिलने के कारण मजबूरन किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके चलते आगामी फसल की बुवाई के लिए दिखाना खाद से वंचित हो रहे हैं।
टोकन मिलने के बावजूद भी नहीं मिली खाद
शहपुरा- भिटौनी क्षेत्र के किसानों को विगत दिनों पहले टोकन भी दे दिए गए थे। परंतु अभी तक उनको यूरिया और डीएपी खाद्य नहीं मिली है, जिसके चलते किसान रोजाना खाद खरीदने के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन किसी भी प्रकार से कोई भी सहायता उनको नहीं मिल रही है और वह खाली हाथ नाराज होकर लौट रहे हैं।
पटवारियों की लगाई गई थी ड्यूटी
विगत दिनों किसानों को यूरिया डीएपी ना मिलने के कारण हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसको देखते हुए तहसीलदार रविंद्र पटेल द्वारा तहसीलदारों द्वारा पटवारी की नौकरी भी लगाई गई थी। लेकिन उसके बावजूद के भी किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ।
इनका कहना है
जिले में डीएपी का स्टॉक खत्म हो चुका है, नई रैक आने के बाद ही सभी को डीएपी मिल पाएगी। शहपुरा में पहले से जिन लोगों के कागज जमा थे, उनको खाद मिल गई थी, नए लोगों को नहीं मिल पाई होगी।
एस के निगम
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास