भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंत्रिपरिषद् की बैठक में बताया कि दीपावली के पहले प्रदेश के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन आहरण 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव ने बैठक के दौरान सभी मंत्रियों को ये जानकारी दी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने-अपने गृह जिलों की गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में गोवंश की सेवा में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीकों और विकास व जन कल्याण के कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मंत्रिपरिषद् की बैठक में रीवा में छठवें विमानतल के लोकार्पण का विषय भी छाया रहा। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने विमानतल के लोकार्पण पर प्रदेशवासियों और मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे बघेलखंड, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
डॉ यादव ने कहा कि आमजन को 999 रुपए में हवाई यात्रा का अवसर सुखद है। उन्होंने मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे विमान सेवा को प्रदेश में प्रोत्साहित करें।