दिल्ली बनाम तमिलनाडु मुकाबला रहा ड्रा

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) सनत सांगवान (83) की जूझारू पारी के दम पर दिल्ली ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के तमिलनाडु के साथ खेले गये मैच को ड्रा करा दिया।

आज सुबह यहां दिल्ली ने पहली पारी में आठ विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में दो रन जोड़े थे कि अजीत राम ने हिमांशु चौहान (चार) को पगबाधा आउट कर दिल्ली की पहली पारी का अंक कर दिया। शतकवीर यश धुल (नाबाद 105 रन) दूसरे छोर पर खड़े रहे। जिसके बाद तमिलनाडु ने दिल्ली को फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया। फॉलोऑन खेलने उतरी दिल्ली ने दूसरी पारी की शुरूआत में ही धुल का विकेट गंवा दिया लेकिन सांगवान ने जूझारू पारी खेली। उन्होंने 231 गेंद में 12 चौके की मदद से (83) रनों की पारी खेली। कप्तान हिम्मत सिंह (36) और जोंटी सिद्धू (23) रन बनाकर आउट हुये। दिल्ली ने मैच के आखिरी दिन 83 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया।

वाशिंगटन सुंदर ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये। सोनू यादव और अजीत राम को दो-दो विकेट मिले। गुरजपनीत सिंह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश पर 34 रनों की बनाई बढ़त

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मीरपुर 21 अक्टूबर (वार्ता) कगिसो रबाड़ा, वियान मुल्डर और केेशव महाराज की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के जूझारू प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को पहलेे टेस्ट मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी […]

You May Like