एड्रिस-चेप्टेगी और मैककोलगन-लिमो के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस- वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के आगामी संस्करण में रविवार को दिल्ली में विश्व स्तरीय धावक आपस में भिड़ते दिखेंगे।
दोहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी का सामना दो बार के 5000 मीटर विश्व चैंपियन इथियोपिया के मुक्तार एड्रिस से होगा। दिलचस्प बात यह है कि एड्रिस ने हाल ही में टिलबर्ग में 10 मील की रेस में चेप्टेगी को हराया था। इसी ने युगांडा के इस खिलाड़ी पर दिल्ली में इथियोपिया के धावक से बदला लेने का दबाव बनाया।
युगांडा पुलिस बल में कार्यरत चेप्टेगी ने बताया कि कैसे भारत में उनकी पहली रेस ने उनके करियर के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया। उन्होंने कहा, “ इसने मुझे एक वास्तविक अवसर दिया। और दस साल बाद भी, मेरी मैनेजमेंट टीम ने कहा, यदि आप सड़कों पर अपने करियर के 10 और साल बिताना चाहते हैं, तो आपको भारत वापस जाना होगा। इसलिए मैं लोगों को कुछ वापस देने के लिए भारत वापस आया हूँ।”
ओलंपिक स्टार, विश्व चैंपियन और ट्रैक लीजेंड- चेप्टेगी ने कहा, “अभी, मैं अभी भी लंबी दूरी की रेस के बारे में सोच रहा हूं। भले ही मुझे कुछ अनुभव हो। मुक्तार पहले ही कुछ मैराथन चुके हैं, इसलिए उनके पास अधिक अनुभव के साथ बढ़त है। आइंडहोवन में, जब उन्होंने मुझे हराया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं अभी भी इन रेसों की गतिशीलता सीख रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि रविवार की रेस मेरे लिए अच्छी होगी। मेरी प्राथमिकता दौड़ में अपने अगले अध्याय की ओर बढ़ना है।”
हाल ही में लगी चोट से उबरने के बारे में बात करते हुए एड्रिस ने कहा, “मेरी चोट अब लगभग 95 फीसदी ठीक हो गई है। हालांकि एक छोटी सी समस्या सामने आई है। लेकिन यह मैनेज की जा सकती है। मैं वर्तमान में अपने पिछले फॉर्म के 70-80 फीसदी पर हूं और लगातार सुधार कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य पूरी ताकत से वापसी करना है। खासकर लंबी दौड़ के लिए। मेरे परिवार ने पूरे समय मेरा बहुत साथ दिया है।”
महिलाओं की रेस में में 10,000 मीटर में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन इलिश मैककोलगन शामिल हैं। हालांकि, केन्या की सिंथिया लिमो, 2016 विश्व हाफ मैराथन की रजत पदक विजेता, आगामी रेस में ब्रिटिश धावक को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
मैककोलगन ने कहा, “इतने लंबे समय तक खेल से बाहर रहना कठिन है। वापसी में लगभग छह महीने लगते हैं और फिर फिटनेस को फिर से बनाने में और समय लगता है। मैं अभी तक ब्रिटिश रिकॉर्ड या अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूँ, लेकिन चीजें अच्छी तरह से हो रही हैं। मैंने हाल ही में लगातार सप्ताहांत में दो हाफ मैराथन की, जो मैं आमतौर पर नहीं करती। एक करना मुश्किल है, दो तो छोड़िए, लेकिन इसने मुझे विश्वास दिलाया है कि मेरा शरीर ठीक है और ठीक हो रहा है।”

Next Post

मोदी 21 अक्टूबर को रीवा में हवाई अड्डे का करेंगे शुभारंभ

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 23 अक्टूबर को रीवा में होने वाली प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दो दिन पहले 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]

You May Like