विप्रो का तिमाही मुनाफा 21 प्रतिशत उछलकर 32.3 अरब रुपये पर

मुंबई (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली विप्रो लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वर्ष की समान तिमाही के 26.7 अरब रुपये के मुकाबले 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 32.3 अरब रुपये पर पहुंच गया।

विप्रो ने गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 32.3 अरब रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 26.7 अरब रुपये से 21 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में उसकी आय 232.5 अरब रुपये से बढ़कर 232.6 अरब रुपये पर पहुंच गई।

विप्रो के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 1:1 (प्रत्येक एक इक्विटी शेयर के लिए एक इक्विटी शेयर) के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की।

विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्रीनि पलिया ने कहा, “चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत निष्पादन के आधार पर हमने राजस्व वृद्धि, बुकिंग और मार्जिन के लिए अपनी उम्मीदों को पूरा किया। हमने अपने शीर्ष खातों का विस्तार जारी रखा, बड़ी डील बुकिंग एक बार फिर एक अरब से अधिक हो गई। हमने चार में से तीन बाजारों बीएफएसआई, उपभोक्ता और प्रौद्योगिकी और संचार क्षेत्रों में वृद्धि की। हम अपने ग्राहकों अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और एक मजबूत एआई संचालित विप्रो के निर्माण में निवेश करना जारी रखेंगे।”

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा अय्यर ने कहा, “मैं राजस्व, बुकिंग, परिचालन मार्जिन, नकदी प्रवाह और प्रति शेयर आय (ईपीएस) सहित सभी मापदंडों पर हमारे प्रदर्शन से खुश हूं। परिचालन सुधारों के आधार पर हमने अपने मार्जिन को 35 आधार अंकों तक बढ़ाया और हमारे ईपीएस में तिमाही आधार पर 6.8 प्रतिशत वृद्धि हुई। हमारा परिचालन नकदी प्रवाह दूसरी तिमाही में शुद्ध आय के 132.3 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।”

Next Post

सेंट्रल बैंक का शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 913 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 605 करोड़ रुपये की तुलना में […]

You May Like