ओला इलेक्ट्रिक के एस1 पोर्टफोलियो पर 25 हजार तक की बचत का ऑफर

बेंगलरु (वार्ता) ओला इलेक्ट्रिक अपने ओला एस1 स्कूटरों की खरीद पर 25,000 रुपये तक के बचत की पेशकश की है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि 22 जुलाई तक लागू इन ऑफरों में एस1 एक्स प्लस पर 10,000 रुपये और एस1 प्रो एवं एस1 एयर पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा कंपनी चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है।

इन ऑफ़रों के अलावा ग्राहकों को ईएमपीएस 2024 के अंतर्गत 10,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।

इन ऑफ़रों का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कीमतें बढ़ने से पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर उसे रजिस्टर कराना होगा।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 पोर्टफोलियो पेश करता है, जिसमें छह उत्पाद हैं, जो विभिन्न रेंज की जरूरत वाले ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं।

हाल ही में कंपनी ने मास-मार्केट सेगमेंट में अपना एस1 एक्स पोर्टफोलियो उतारा है।

तीन बैटरी कॉन्फिगुरेशन (2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा, और 4 किलोवॉट घंटा) के साथ इन स्कूटरों का मूल्य क्रमशः 74,999 रुपये; 85,999 रुपये और 97,499 रुपये है।

साथ ही इसके प्रीमियम स्कूटरों में एस1 प्रो, एस1 एयर, और एस1 एक्स प्लस का मूल्य क्रमशः 1,28,999 रुपये, 1,01,499 रुपये और 84,999 रुपये है।

Next Post

भारती एयरटेल को मिला टैक्सनेट 2.0 परियोजना का ठेका

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को नेटवर्क कनेक्टिविटी, सुविधा प्रबंधन सेवाएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए टैक्सनेट 2.0 परियोजना का ठेका भारती-एयरटेल लिमिटेड को दी है। सीबीडीटी ने […]

You May Like