आईसीटी ने हसीना के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

आईसीटी ने हसीना के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

ढाका, 17 अक्टूबर (वार्ता) बंगलादेश में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ जुलाई-अगस्त में हुए जन विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

आईसीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाली पीठ में आज पूर्वाह्न साढे़ 11 बजे सुनवाई शुरू हुयी। मुख्य अभियोजक अधिवक्ता मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने पहले दिन श्रीमती हसीना की गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन किया। न्यायमूर्ति मजूमदार के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों के न्यायाधिकरण ने अभियोजन पक्ष की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया।

आईसीटी के मुख्य अभियोजक एडवोकेट मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा, “न्यायाधिकरण ने आदेश पारित करते हुए श्रीमती हसीना को गिरफ्तार करने और उसके बाद 18 नवंबर तक अदालत के समक्ष पेश करने को कहा है।”

उन्होंने बताया कि न्यायाधिकरण ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्रीमती हसीना समेत 45 लोगों को 18 नवंबर तक गिरफ्तार करने के बाद न्यायाधिकरण के समक्ष पेश किया जाए।

Next Post

शरीर पर गुदे 4 नाम, 14 दिन बाद भी पहचान नहीं 

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला की हत्या कर नदी में फेंका गया था शव आसपास के जिलों से जानकारी जुटा रही पुलिस भोपाल, 17 अक्टूबर. राजधानी की ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने 14 दिन पहले नदी से एक अज्ञात महिला की लाश […]

You May Like

मनोरंजन