कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मंत्री सारंग के निवासर पर सौंपा ज्ञापन

भोपाल, 14 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने भोपाल में पिछले कुछ समय से सामने आईं छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को लेकर आज जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में भोपाल के नरेला विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर पार्टी नेता और इसी विधानसभा से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मनोज शुक्ला ने ज्ञापन सौंपा।
श्री शुक्ला ने मंत्री के निवास जाकर छोटी बच्चियों के साथ हो रहीं छेड़छाड़ और कथित तौर पर दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कड़े एवं प्रभावी कदम उठाए एवं प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी शक्ति के साथ प्रयास करें।

Next Post

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच, 14 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक मोटरसायकल के एक मवेशी से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि […]

You May Like