जबलपुर: बरेला हाईवे में नर्मदा ढाबा के आगे कार ने मोटर सायकिल चालक को रौंद दिया जिसमें उसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आशीष पटैल 34 वर्ष निवासी सिहोरा लहंगी ने सूचना दी कि मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 9004 अपने दोस्त राजकुमार पटैल के साथ बरेला आया था बरेला हाईवे में नर्मदा ढाबा के आगे राजकुमार मोटर सायकिल से उतरा तथा वह अपनी मोटर सायकल में ही बैठा था जबलपुर तरफ से आ रही कार वाले ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक कार चलाकर लाया और उसके दोस्त को टक्कर मार दिया। हादसे में राजकुमार पटैल 35 वर्ष निवासी बम्हनी थाना बरेला की मौत हो गई। नाहनदेवी घूमने निकले चार युवकों को कार ने कुचला
नाहनदेवी घूमने निकले चार युवकों को कार ने कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि रूपेश विश्वकर्मा 23 वर्ष निवासी ग्राम राजघाट पौडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोस्तों के साथ बस से ककरहटा नाहनदेवी घूमने जाने के लिये आ रहे थे दोपहर लगभग ककरेहटा तिराहा पर बस से उतरे रोड़ पार करने लगे तभी कार क्रमंाक एमपी 51 बीबी 0330 के चालक ने रागेश, सुशील सिंह, राजेश, अमृत लाल नामदेव को टक्कर चोट पहुंचा दी।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कैंट थाना अंतर्गत पुल नं. 2 के पास एक घर मेें घुसकर मां पर हमला करने के बाद बेटी को बंधकर बनाने के बाद लूट करने वाला एक नाबालिग आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने के […]