मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात नक्सलियों ने की स्वीकार

जगदलपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर व दंतेवाड़ा सीमा से लगे थुलथुली गांव में 4 अक्टूबर की सुबह हुए पुलिस व नक्सलियों के मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात नक्सलियों ने स्वीकार की है।

जारी किये गये प्रेसनोट में नक्सलियों ने घटना के 10 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए नीति उर्फ उर्मिला का नाम सबसे ऊपर लिखते हुए बाकी नक्सलियों के नाम को भी जारी किया है।

नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 6 बजे चारों तरफ से पटाखे की आवाज आई, चारों तरफ पुलिस जवानों के पहुंचने की जानकारी मिली, बाकी खाने-पीने का काम को छोडक़र सभी नक्सलियों ने अपनी-अपनी पोजिशन ली। घटना की जानकारी लगने के बाद जब अन्य साथियों को जानकारी लेने के लिए भेजा गया, सुबह 6.30 से 11 बजे तक नक्सलियों के ठिकानों के चारों दिशा में ड्रोन घूमती रही, जहाँ अंत में 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई।

इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। ये आंकड़े पुलिस के थे। लेकिन रविवार को मारे गए नक्सलियों की संख्या को लेकर नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी करके बड़ा खुलासा किया है। कमेटी ने कहा दंतेवाड़ा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 35 नक्सली मारे गए थे।

Next Post

‘ऑनर रन’ में दौड़े सेना के जवान व नागरिक

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, (वार्ता) राजस्थान में जयपुर में भारतीय सेना के शूरवीरों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ के तहत आयोजित दौड़ में 500 से अधिक सेना के जवान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। सैन्य […]

You May Like