नगर गौरव दिवस, दशहरा उत्सव पर परिषद ने बजाया गन्दगी का बैंड

*मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने दिया स्वच्छता का संदेश, डस्टबिन रखने की अपील की*

 

*नवभारत न्यूज़*

मनासा। नगर परिषद ने विजयदशमी पर नगर गौरव दिवस मनाया ओर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के मुख्य आतिथ्य में 07 दिवसीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, एसडीएम पवन बारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या सहित पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ कर रावण दहन किया गया। विधायक मारू ने दशहरा पर्व एवं नगर गौरव दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने कहा कचरा डस्टबिन में डाले। कचरा डस्टबिन में डालेंगे तो सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। मेले में जितनी भी दुकाने लगी है सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन अवश्य रखे। स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत का पालन हम सभी करेंगे तो निश्चित ही लोग इसका अनुसरण करेंगे और मनासा सफाई व्यवस्था में आगे है जेसे स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है अगर हम सभी ने सहयोग किया तो हमारा भी स्वच्छता में नाम होगा। मंच संचालन कर रहे पार्षद प्रवीण जोनवाल ने भी नागरिको से मेला कार्यक्रम में स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए निर्देशित कर रहे थे। वही नवाचार के रूप में परिषद द्वारा *अब बजेगा गन्दगी का बैंड* अभियान चलाया गया। दशहरा पर्व पर भी नगर परिषद ने गन्दगी का बैंड बजाया। भजन गायक पंकज तिवारी ने मनासा नगर पर लिखा *हम आए बैंड बजाने, गंदगी का बैंड बजाने* स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया। नगर परिषद सीएमओ रितेश कुमार पाटीदार ने बताया अभियान के तहत यह सार्वजनिक स्थान पर नगर परिषद की चौथी प्रस्तुति थी। जहां भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक ने स्वच्छता गीतों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। 15 अगस्त से हमने अभियान का शुभारंभ किया था। बैंड बाजो के माध्यम से भी नगर में जाकर नागरिको को जागरूक किया। मेला शुभारंभ अवसर पर अखाड़ा पहलवान एवं सभी समाज अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया गया। सामाजिक अध्यक्ष नागरिक जुड़ाव की मुख्य कड़ी है। स्वच्छता में मनासा नंबर वन तभी बनेगा जब सर्व समाज की इसमे भागीदारी होगी।

Next Post

नर भालू की मौत, जांच में जुटा वनविभाग 

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर। जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत खालबहरा के जंगल में दोपहर 20 वर्ष के नर भालू का शव वन अमले ने गस्त के दौरान बरामद किया। सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों […]

You May Like

मनोरंजन