भोपाल, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भारत-रत्न, राष्ट्रऋषि और महान समाजसेवी नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री शुक्ल ने कहा कि नानाजी देशमुख जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन ग्रामीण विकास और मानव-कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनका योगदान भारतीय समाज के उत्थान और आत्म-निर्भरता की दिशा में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख के विचार और कार्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण कार्य किए, जिनकी प्रासंगिकता और महत्व आज भी कायम है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नानाजी देशमुख का जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और विकास के लिए हमें ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने नानाजी को एक ऐसे दूरदर्शी नेता और समाज सुधारक के रूप में याद किया, जिन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से देश की आत्म-निर्भरता और विकास का मार्ग प्रशस्त किया।