इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से हराया

मुल्तान 11 अक्टूबर (वार्ता) हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जैक लीच (चार विकेट) बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पारी और 47 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पाकिस्तान ने आज टेस्ट मैच के पांचवें दिन कल के छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरु किया। 49वें ओवर में जैक लीच ने सलमान आगा को (63) को पगबाधा आउट कर पाकिस्तान के मैच को ड्रा की और ढ़केलने के प्रयास को जोरदार झटका दिया। आगा सलमान और आमेर जमाल ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरी किये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाहीन शाह अफरीदी (10) को भी लीच ने अपना शिकार बना लिया। इसी ओवर में उन्होंने अगले बल्लेबाज नसीम शाह (6) को स्मिथ के हाथों स्टंप कराकर पाकिस्तान की पारी का अंत कर दिया। अबरार अहमद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। आमेर जमाल (55) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की पूरी टीम 54.5 ओवर में 220 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार विकेट लिये। गस ऐटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। किस वोक्स काे एक विकेट मिला।

इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) की शानदार बल्लेबाजों की मदद से सात विकेट पर 823 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में कप्तान शान मसूद (151), अब्दुल्लाह शफीक (102) और आगा सलमान (नाबाद 104) की पारियों के दम पर 556 का स्कोर खड़ा किया था।

इंग्लैंड की ओर तिहरा शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए पाकिस्तान की दोनों पारियों में सात बल्लेबाजों को आउट किया। जो रूट दोहरा शतक जड़ कर इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने इस मैच में 262 रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक था और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मैच में जो रूट और हैरी ब्रूक ने और भी कई रिकार्ड बनाये। क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट की एक ही पारी में दो दोहरा शतक बनाने का कारनामा 1985 में भारत के खिलाफ चेन्नई में ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने किया था।

Next Post

24 घंटे में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाई लाख का माल किया जब्त इंदौर. सराफा पुलिस ने सराफा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से चुराए गए ढाई लाख के गहने […]

You May Like