जबलपुर: गोराबाजार थाना क्षेत्र में आधी रात को बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक श्रीमति रोशन बी कुरैशी 40 वर्ष निवासी मद्रासी मंदिर गोराबजार ने बताया कि कि वह अण्डे की दुकान राहुल चिकिन के बाजू में बिलहरी में लगाती है।
उसके घर में काम करने वाला राहुल अपने दोस्त के साथ घूमने गया था रात लगभग 2 बजे राहुल मलिक को लकी मलिक ने चाकू मार दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।