महाराष्ट्र सरकार फिजूलखर्ची में लिप्त: कांग्रेस

मुंबई, 11 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार पर आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार फिजूलखर्ची में लिप्त है।

कांग्रेस ने जल्दबाजी में करोड़ों रुपये की निविदाओं को मंजूरी देकर ‘जितना संभव हो उतना लूटने की जल्दी’ करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने गुरुवार रात एक मीडिया बयान में आरोप लगाया कि इससे उनके सरकार से बाहर निकलने से पहले लाभ का हिस्सा सुनिश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म विज्ञापनों के लिए 90 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है, जिसमें आदेश दिया गया है कि यह राशि पांच दिनों के भीतर खर्च की जानी चाहिए। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने सरकारी फैसलों को एसएमएस के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए 23 करोड़ रुपये के एक और टेंडर को मंजूरी दे दी है।

‘सार्वजनिक धन के व्यर्थ खर्च’ की कड़ी आलोचना करते हुए, श्री लोंढे ने कहा कि राज्य पर आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है, लेकिन सरकार कमीशन कमाने के लिए लापरवाही से निविदाएं जारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जनता को एसएमएस से अपडेट भेजने के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च कर रही है और इन एसएमएस सेवाओं के लिए टेंडर मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘लड़की बहन योजना’ के तहत विज्ञापनों के लिए पहले ही 450 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य के खजाने का उपयोग योजना के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किया जा रहा है और उनके माध्यम से श्री शिंदे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार अपनी-अपनी पार्टियों का प्रचार कर रहे हैं।

Next Post

मऊ में बोलेरो ट्रक से टकराई तीन मरे, पांच घायल

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मऊ, 11 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत […]

You May Like

मनोरंजन