इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बाजौर पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना प्रांत के बाजौर जिले में हुई जब नियमित गश्त के दौरान पुलिस के वाहन के पास सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ।
बम हमले के निशाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच चल रही है।
घटना के बाद, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिले के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादी हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश में बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिम झोब जिले में एक आतंकवादी हमले को विफल कर दिया था, जिसमें एक सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए थे।