हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शुरू किया ‘क्लब एचपी फर्स्ट’

नयी दिल्ली (वार्ता) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पहली बार ‘क्लब एचपी फर्स्ट’ लॉन्च करने की घोषणा की जिससे ईंधन के ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा, पारदर्शिता और सस्टेनेबलिटी का नया दौर शुरू होगा।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इसको लाँच किया गया।
यह अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम (आईटीपीएस) टेक्नोलाॅजी के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाती है।
आईटीपीएस यह भरोसा देता है कि बिलिंग में कोई त्रुटि नहीं होगी और हम ‘जितना भरेंगे उतने का बिल’ देंगे।
ग्राहकों के मोबाइल फोन पर तुरंत ई-रसीद मिल जाएगी जो रियल टाइम ट्रांजेक्शन और पूरी पारदर्शिता की गारंटी होगी।

‘क्लब एचपी फर्स्ट’ आउटलेट से ईंधन लेकर ग्राहक कार्बन फुटप्रिंट कम करने में योगदान देंगे।
गौरतलब है कि ‘क्लब एचपी फर्स्ट’ रिटेल आउटलेट से प्रत्येक लीटर ईंधन की खरीद पर प्रकृति के संरक्षण के लिए बने ‘क्लब एचपी प्लैनेट फंड’ में योगदान दिया जायेगा।

दिल्ली में राष्ट्रव्यापी लॉन्च के साथ आज पूरे भारत के बड़े शहरों में चुने गए 300 आउटलेट में यह लाइव हो जाएगा और अगले 6 महीनों में पूरे भारत में 4,000 अन्य जगहों पर लाइव किए जाएंगे।

इस मौके पर कंपनी के निदेशक-विपणन अमित गर्ग ने कहा, ‘‘एचपीसीएल ने सदैव ‘पहले आप!’ की भावना से काम किया है।
‘क्लब एचपी फर्स्ट’ इसकी मिसाल है।

इसलिए हम सबसे पहले अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं पर ध्यान देते हैं।

हमारी यह पहल ईंधन उद्योग में उत्कृष्टता का नया मानक देते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधा, पारदर्शिता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सभी को आपस में जोड़ कर आगे बढ़ेगी।

Next Post

मल्टी स्टोरी के फ्लेटों में लगी आग, 2 दमकल कर्मचारी झुलसे

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:सिटीसेंटर स्थित गोविंदपुरी चौराहे के पास शनिवार की सुबह मल्टी स्टोरी में आग लगने की वजह घटना से आसपास के इलाकें में हड़कंप मच गया। सुबह 8.30 बजे बजे मल्टी स्टोरी आग लगने की सूचना पर पुलिस […]

You May Like