जबलपुर: गोरखपुर पुलिस ने हाथीताल कालोनी मैदान पानी की टंकी के पास घेराबंदी करते हुए पांच जुआरियोंं को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नगद 3650 रूपये जप्त किए गये। टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि ताश पत्तों पर रूपये पैसे की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे शरद कनोजिया, किशन केशर, आदित्य मेहरा, तीनों निवासी हाथीताल कालोनी, जितेन्द्र कुमार कोरी निवासी कृपाल चोक मनप्रीत बिहार को पकड़ा गया है।
You May Like
-
5 hours ago
कमिश्नर ने प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित