लाइन अटैच कराने समर्थकों ने घेरा थाना, धरन पर बैठे
जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत आगा चौक में पड़ाव महाकाली में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे एएसआई ने भाजपा नगर मंत्री के साथ अभद्रता कर दी यहां तक की पिस्टल अड़ाने तक की कोशिश की गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपाईयों ने देर रात थाने का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए और गुस्साएं समर्थकों ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे सीएसपी ने आक्रोशजनों को जांच क बाद कार्यवाही का अश्वासन दिया। जिसके बाद हंगामा समाप्त हुआ हालांकि भाजपाईयों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
जानकारी के मुताबिक आगा चौक में पड़ाव महाकाली में यातायात व्यवस्था में पुलिस की तैनाती की गई थी जहां पुलिस ने बैरिकेड भी लगाये थे। रात्रि करीब 12:30 बजे जब यहां से भाजपा नगर मंत्री कुडल राव कार से गुजरे तो यातायात व्यवस्था में तैनात एएसआई मनोज गोस्वामी ने उन्हें दूसरे रास्ते से जाने के लिए बोल दिया इसके बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान एएसआई ने अभद्रता भी की। आरोप यह भी है कि एएसआई ने पिस्टल भी अड़ाने की कोशिश की।
जिसके बाद विवाद बढ़ गया। भाजपाईयों ने बड़ी संख्या में थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और भाजपा कार्यकर्ताओं को जांच का आश्वासन देते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर एएसआई को थाने से नहीं हटाया गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एएसआई की अभद्रता के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगे। सीएसपी रीतेश कुमार का कहना है कि एएसआई के खिलाफ अभद्रता के आरोप लगे है। मामले की जांच चल रही है। सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले जा रहे है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।