इंदौर: आज घोषित दो राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम से भाजपा में जश्न मनाया गया. वही कांग्रेस में जम्मू कश्मीर में सत्ता आने लेकिन हरियाणा में पीछे रहने के कारण निराशा छाई हुई थी.आज जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. नतीजे कांग्रेस के आशानुरूप नहीं आए. कांग्रेस को विश्वाश था कि हरियाणा में उनकी सरकार बन रही है और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. वोटों के गिनती और परिणाम सामने आने के बाद भाजपा हरियाणा में तीसरी बार अपनी सरकार किनारे से बचा ले गई.
वहीं कांग्रेस भाजपा के मुकाबले दो प्रतिशत वोट बढ़ाने के बाद भी सत्ता नहीं पा सकी. यह बात अलग है कि कांग्रेस चुनाव आयोग पर भेदभाव और परिणाम जानबूझकर देरी से या रोकने का आरोप लगा रही है. दोनों राज्यों की कुल 90 – 90 विधानसभा सीटों के लिए आज परिणाम घोषित कर दिए गए. भाजपा ने हरियाणा के तमाम एग्जिट पोल को झुठलाते हुए सत्ता में कायम रहने से जश्न का माहौल है. जावरा कंपाउंड कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई और नाच गाकर खुशी मनाई.दूसरी ओर कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ सत्ता हासिल करने और हरियाणा में बहुत कम सीटों के अंतर के बाद भी निराशा का माहौल था. कांग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरा पड़ा था.