भोपाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अस्पतालों में सभी चिकित्सकीय प्रक्रियाओं की जानकारी अस्पतालों के बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में सभी चिकित्सकीय प्रक्रियाओं की जानकारी अस्पतालों के बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुष्मान भारत “निरामयम्” योजना के तहत सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की जानकारी भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने भोपाल जिले के सभी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालकों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना की जानकारी को नागरिकों के लिए सुलभ और सरल बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि हितग्राही बिना किसी कठिनाई के इस योजना का लाभ उठा सकें।