पाकीजा शो रूम संचालकों को 20 लाख का संपत्ति कर नोटिस

इंदौर: नगर निगम के राजस्व विभाग ने पाकीजा शो रूम संचालकों को 20 लाख रुपए का संपत्ति कर नोटिस जारी किया है. उक्त राशि मौके पर व्यवसायिक उपयोग की गणना के अनुसार निकाली गई है. पाकीजा द्वारा मौके पर ज्यादा जगह का उपयोग किया जा रहा है और संपत्ति कर कम जमा किया जा रहा है.नगर निगम ने कल पाकीजा शो रूम की चौथी मंजिल पर अवैध निर्माण तोड़ने कारवाई की. शाम को 20 लाख संपत्ति कर भरने का नोटिस जारी कर दिया.

पाकीजा शो रूम संचालक द्वारा तलघर में 6500, तल मंजिल पर 1800, पहली मंजिल पर 1800, दूसरी मंजिल पर 1700 और चौथी मंजिल पर 5000 वर्ग फीट जगह पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. लेकिन संपत्तिकर कम भरा जा रहा है, निगम के राजस्व अमले ने नपती की और रेट झोन से राशि जोड़ी कर बकाया का नोटिस जारी किया. ज्ञात रहे कि पाकीजा शो रूम गोडाउन की जमीन और बिल्डिंग के ओपन टू स्काय क्षेत्र को कवर करके संचालित किया जा रहा है. तलघर में स्टे होने से निगम कारवाई नहीं कर सका है, लेकिन त्यौहार के बाद हाई कोर्ट स्टे समाप्त होते ही उक्त शो रूम पर कारवाई संभावित है.

Next Post

महाकाल में आम श्रद्धालु अब बन रहे खास

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकाल में प्रारंभ हुए नवाचार, सुलभ दर्शन का सपना साकार भस्मआरती में श्रद्धालुओं के हाथ पर बंधेगा लिस्ट बेंड शहर के बाहरी मार्गों पर लगाए जाएंगे क्यू आर कोड संकेतक उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी […]

You May Like

मनोरंजन