विद्युत विभाग की लापरवाही, शिकायत के बाद भी घरों के ऊपर से नहीं हटाए जा रहे बड़ी लाईन के एलटी तार
धामनोद: धामानोद थाना क्षेत्र के ग्राम दहिवार में एक मकान के ऊपर से गुजर रही बड़ी एलटी लाईन के करंट की चपेट में उसी घर में रहने वाला व्यक्ति आ गया। जिसे तत्काल लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दहीवर में मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला व्यक्ति राणा पिता पदमसिंह 45 वर्ष जो हलवाई का काम करता है। दहिवर में एक मकान में किराए से रहता है।
सोमवार की सुबह नल में पानी नहीं आने के कारण मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में पानी देखने के लिए गया। टंकी से पानी देखने बाद जब वह वापस आने के लिए जैसे जी पलटा उसे जोरदार करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोष हो गया ग्रामणी उसे तुरंत धामनोद के शासकीय अस्पताल में लेकर आये। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जाकर तुरंत अधिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले को जानकारी अस्पताल द्वारा पुलिस को दे दी गई।