इनमोबी, डीएससीआई मिल कर बढ़ायेंगे साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता

नयी दिल्ली, (वार्ता) मोबाइल टेक्नॉलॉजी एवं डिजिटल नवाचार में अग्रणी इनमोबी और नैसकॉम की ओर से स्थापित, डेटा सिक्योरिटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) ने भारत में साइबर सुरक्षा जागरुकता, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ाने के लिये सोमवार को एक पहल शुरू करने की घोषणा की।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह सहयोग भारत में एक सुरक्षित और विश्वस्तरीय डिजिटल वातारवण बनाने के लिये इनमोबी और डीएससीआई की साझा सोच-समझ को दर्शाता है।

इनमोबी समूह के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने कहा, “ यह पहल विश्वास का निर्माण करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने और एक स्थाई इको-सिस्टम को बढ़ावा देने के बारे में है, जहां टेक्नॉलॉजी मानवता की भलाई के लिये काम करती है। हमारी प्रतिबद्धता एक ऐसे भविष्य के लिये होनी चाहिये, जहां ब्रांड सकारात्मक बदलाव की ताकत हों, क्योंकि हम भारत से, दुनिया के लिये निर्माण कर रहे हैं। ”

डीएससीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक गोडसे ने कहा, “ साइबर सुरक्षा केवल बड़ी इंडस्ट्रीज के लिये चिंता का विषय नहीं रहा, यह अब डिजिटल ईको-सिस्टम में सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इनमोबी के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, हम साइबर सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देने और अधिक सुरक्षित डिजिटल भारत बनाने के अपने प्रयासों को बढ़ाने में सक्षम होंगे। ”

Next Post

हाउती ने दागी तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर 02 मिसाइल

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सना, (वार्ता) यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन ( जिसे हाउती के नाम से भी जाना जाता है) ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायल के तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर दो मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, […]

You May Like