सांवेर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी रही कांग्रेस नेत्री रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर बेटी बचाओ अभियान के तहत बढ़ते अपराध और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में इंदौर में गांधी भवन से कांग्रेस ने मशाल यात्रा का आयोजन रखा था। इस मशाल यात्रा के लिए गांधी भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए इस मशाल यात्रा को नहीं निकलने दिया गया। पुलिस कर्मियों ने बलपूर्वक कांग्रेस जनों को रोका और गिरफ्तार किया।
रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि इस दौरान बिना महिला बल के मेरे सहित अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया गया । हमें जिला जेल भेजा गया । रात के समय पर जिला जेल को खोलकर वहां पर हमें बंदी के रूप में प्रविष्ट किया गया है । पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ कर बल प्रयोग और गलत व्यवहार किया गया है।