सर्राफा व्यापारी की उसके ही कुएं में तैरती मिली लाश

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 5 अक्टूबर।रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिपरांव पुलिस चौकी के रैदुअरिया कला गांव निवासी सराफा व्यवसाई नेहा ज्वेलर के संचालक राजेश सोनी पिता रामावतार सोनी उम्र 49 वर्ष शुक्रवार की सुबह टहलने निकले तो फिर लौट कर नहीं आए। आज शनिवार को दोपहर 12बजे उनके ही घर खेत के इंदारा यानि बड़े कुएं में शव औंधे मुंह तैरते हुए मिला। घटना की सूचना पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया। मिली जानकारी अनुसार राजेश सोनी पिता रामावतार सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी रैदुअरिया कला थाना रामपुर नैकिन सीधी शुक्रवार की सुबह रोज की तरह टहलने निकले थे। जब वे दस बजे तक लौट कर नहीं आए तो उनकी तलाश परिवार जन करने लगे। इस दौरान परिवार जनों को उनका मोबाइल और सोने की चैन अंगूठी सब कुछ घर में रखा हुआ मिला जिससे उनके गुमने की आशंकाएं होने लगी।परिजन व संबंधित इष्ट मित्र सभी रिस्तेदारों के यहां राजेश की हर संभावित जगहों में तलाश करने के बाद मामले की सूचना पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस 24 घंटे इंतजार करने और तलाश जारी रखने का सुझाव देकर चली गई। उधर परिवार जनों ने रीवा, मैहर,शहडोल जिले के गांव में तलाश करते भटकते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा ।आज शनिवार को दोपहर में मृतक राजेश सोनी के रिस्तेदार खेत वाले घर गये और कुएं में झाक देखा तो शव औंधे मुंह तैरती हुई मिली। जिसकी सूचना परिजनों को दी तो पूरे घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर जन सैलाब इकट्ठा हो गया।

 

दो रस्सियों से बांधा मिला हाथ-

 

रामपुर नैकिन पुलिस की मौजूदगी में कुएं से जब शव को बाहर निकाला गया तो राजेश सोनी के दोनों हाथ दो रस्सियों से बांधा हुआ मिला। शरीर के पिछले हिस्से में पीटने जैसे निशाना मिले जिससे परिवार जनों ने हत्या की आशंकाएं जाहिर किए हैं। परिजनों के अनुसार हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।

 

इनका कहना है-

 

लाश मिलने की जैसी ही सूचना मिली तत्काल एसडीओपी आशतोष द्विवेदी और पिपराव चौकी प्रभारी भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज गया और जांच की जा रही है।

 

सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन

Next Post

एमआईटीएस डीम्ड मे यूनिवर्सिटी के चाँसलर सिंधिया ने नये छात्रों सें किया संवाद

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आज एमआईटीएस में डीम्ड विश्विद्यालय के चांसलर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोसाइटी की मीटिंग ली। संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि मीटिंग के बाद सिंधिया ने संस्थान में नये जॉइन किए फैकल्टी को संबोधित […]

You May Like