मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र

भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के आज अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने 84 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

इस प्रकार दूसरे चरण के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों द्वारा 157 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 13 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 22 अभ्यर्थियों द्वारा 39 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

इसी तरह लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 नर्मदापुरम में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम-निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अजजा) में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।

श्री राजन ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियाँ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।
नाम-निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।
सभी चरणों में किये गये मतदान की गणना 4 जून को होगी।

Next Post

भाेपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगा एक अतिरिक्त कोच

Fri Apr 5 , 2024
भोपाल, (वार्ता) रेलवे ने भोपाल और ग्वालियर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12198/ 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को […]

You May Like