बैतूल :मई को बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई थीं और देर रात मतदान कर्मियों को लेकर आ रही बस में अचानक आग लग गई इस दौरान बस में बैठे मतदान कर्मियों ने जैसे तैसे कर बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और कुछ इवीएम मशीनों को भी बचाया था बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है l
इस पूरी घटना पर बैतूल पुलिस अधिक्षक निश्चल झारिया ने बताया की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के पट्टन एरिया की 6 बूथों की मत पेटियां और मतदान कर्मी विजय ट्रेवल्स की बस में मतदान पूर्ण कराकर रवाना हुए थे इसी दौरान रात 11 बजे के करीब साई खेड़ा थाना के गौला के पास मैकेनिकल कारणों से बस में आग लग गई थी बस के दरवाजे लॉक होने की वजह से सभी मतदान कर्मी बस की खिड़की के कांच तोड़कर बस से बाहर निकल सके थे l इस दौरान दो इवी एम मशीन सुरक्षित रहीबौर चार इवि एम मशीन जल गई है कुछ पार्ट्स सुरक्षित है साथ ही बस में बैठे 36 मतदान कर्मी भी सुरक्षित है l
इस घटना पर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया की इस घटना की रिपोर्ट इलेक्शन कमिशन को भेज दी गई है वहीं से निर्देश आने के बाद ही कुछ कार्यवाही हो पाएगी और जली हुई इवि एम मशीन के बारे में उन्होंने कहा की टेक्निकल बातें है डाटा सुरक्षित है या नही चुनाव आयोग को सूचना दी है l