हिंगलाजगढ़ माता दर्शनार्थियों के प्रवेश पर वन विभाग नहीं लेगा नवरात्रि में शुल्क  

भानपुरा। गरोठ- भानपुरा विधानसभा के पठार क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक व पुरातत्व धरोहर के रुप में स्थापित हिंगलाजगढ़ किले व यहां विराजित धार्मिक क्षेत्र हिंगलाज माता मंदिर के दर्शनार्थ नवरात्रि में हजारों श्रद्धालु भक्तजन माता के दर्शन हेतु जाते हैं। इस हेतु वन क्षेत्र के ग्राम धावद वन विभाग की चौकी के बैरियर पर म.प्र. शासन के निर्देशानुसार चार पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर आदि से 150 व अन्य बड़े वाहनों से 300 रुपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किये अनुसार वसूला जाता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व नगर परिषद में विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के प्रतिनिधि राठौर ने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक में विधायक सिसोदिया द्वारा नवरात्रि में हिंगलाजगढ़ किले में स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर मैं जाने वाले दर्शनार्थियों से किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाये, जिसे तत्काल मंजूरी दी गई है। राठौर ने बताया कि देश में यह यह मंदिर अपनी तरह का एक मात्र मंदिर है जहां नवरात्रि में दूर-दूर क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु माता मंदिर में माता के दर्शन हेतु आते हैं, इस हेतु विधायक सिसोदिया का प्रयास सराहनीय है। परन्तु उल्लेखनीय कि विगत कुछ वर्षों से हिंगलाजगढ़ किले में जाने पर वाहन चालकों से प्रवेश शुल्क पूरे साल वसूला जाता है। जिसका अनेक बार आम जनों द्वारा विरोध किया जाता रहा है। इस मामले में गरोठ- भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ ने भी पुरजोर विरोध किया था एवं वहां बारहों महीने प्रवेश शुल्क लेने पर अपनी ही सरकार के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसमें उनको उनके विधायक रहते सफलता नहीं मिली थी। अब क्षेत्र वासियों ने वर्तमान विधायक चंदर सिंह सिसोदिया से मांग की है कि अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक धाकड़ के वादे व क्षेत्र वासियों के हितार्थ जनता की मांग पर हिंगलाजगढ़ किले व माता मंदिर के दर्शन हेतु जाने पर किसी भी तरह के वाहनों से प्रवेश शुल्क हमेशा के लिए लेना बंद किया जाये।

Next Post

गरीबों पर गाज गिराकर गायब हो गई अतिक्रमण मुहिम 

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अतिक्रमण मुहिम में फुटपाथ व्यापारी हुए प्रभावित, प्रभावशालियों को दी छुट नवभारत न्यूज झाबुआ। प्रशासनिक तौर पर दो सप्ताह पूर्व चलाई गईं अतिक्रमण मुहिम गरीबों व फुटपाथ किनारे व्यापार कर रहे व्यवसायियों पर गाज गिरकर अब ठंडे […]

You May Like