अब होगा सेंट्रल जेल में डबल स्टोरी सात बैरकों का निर्माण
तीन सौ से ज्यादा कैदियों को किया जाएगा शिफ्ट
नवभरत
इंदौर. संभाग की सबसे बड़ी केन्द्रीय जेल में बढ़ती जा रही कैदियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार अब यहां पर डबल स्टोरी सात बैरकों का निर्माण करवाएगी. यहां की 28 पुरानी बैरक में वर्तमान में क्षमता से ज्यादा कैदी है. जिनमें तीन सौ से ज्यादा कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा. इन नई बैरकों में लगभग 50 कैदियों के रहने की व्यवस्था रहेगी.
केन्द्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि 150 साल पुरानी इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी है, इनमें 100 महिला कैदी भी शामिल है. जगह कम होने से कैदियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जेल मुख्यालय ने सरकार को कई बार पत्र लिखे है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब सात नई बैरकों के निर्माण की अनुमति सरकार ने दे दी है. जल्द ही इसके लिए टेंडर को अनुमति मिल जाएगी, जिसके बाद संभवत: अगले माह से इसका काम भी शुरु हो जाएगा. यह बैरकों पर लगभग तीन से चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएगे. यहां पहले से बनी 28 पुरानी बैरक में क्षमता से अधिक कैदियों को नई सात बैरकों में शिफ्ट किया जाएगा.