नवरात्रि महोत्सव आज से, वीरांगना पार्क में विराजमान होगी देवी मां

महागरबा डांडिया का नवभारत बना मीडिया स्पॉन्सर
ग्वालियर: नवरात्रि महोत्सव एवं गरबा डांडिया को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी तारतम्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लक्ष्मीबाई स्टैचू के सामने फूल बाग मैदान क्रमांक 2 पर माता वैष्णो देवी काली- दुर्गा की भव्य झांकी लगाई जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर महा गरबा डांडिया का भी आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम का नवभारत मीडिया स्पॉन्सर बना है।सामाजिक संस्था श्री राम राजेश्वरी सेवा संस्थान द्वारा 2022 से माता दुर्गा की भव्य झांकी लगाई जा रही है। संस्था द्वारा इस बार भी मां का विशाल और भव्य दरबार लगाया जा रहा है। इसको लेकर पंडाल की साज सज्जा और पूरे मैदान को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा माता के प्रथम दिन से लेकर नवरात्रि के नौ दिवस और दशहरा वाले दिन तक कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

आयोजक संजय भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में शंख वादक विक्रम राणा के द्वारा प्रतिदिन माता के दरबार में आकर्षक शंखनाद होगा। इसके साथ ही भजन संध्या लाइव गरबा एवं डांडिया प्रतियोगिता होगी जो समस्त ग्वालियरवासियों के लिए ओपन है। इसके साथ-साथ मटकी सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भारतीय परिधान प्रतियोगिता, शस्त्र शौर्य प्रदर्शन प्रतियोगिता सहित मां दुर्गा की महा आरती होगी। कार्यक्रम स्थल पर ग्वालियर के पत्रकारों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं स्कूलों, कॉलेजो, कोचिंग, क्लब आदि को भी बुलाया जा रहा है जिन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। प्रतिदिन माता की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

आयोजक श्री राम राजेश्वरी सेवा संस्थान ने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के लिए दो कमेटी (कोर कमेटी और वर्किंग कमेटी) बनाई है। जिसमें राजा चौहान, ऋतु सिंह, अशोक शर्मा, दिलीप कुशवाह, संजय शर्मा, अजय दुबे, विक्रम राणा, रवि सिकरवार, रवि भसीन, रवि यादव, विकास भट्ट रविन्द्र पवैया, भरत चौहान,नीतू सिंह, प्रथम कुश्वाह, आकाश पाठक, रचित दुबे, सीता पाणिग्रही, सीमा भदौरिया, योगिता सारस्वत हे।कार्यक्रम के संरक्षक अशोक पटसारिया, धर्मेंद्र भारद्वाज, भूपेन्द्र शर्मा, दिलीप शर्मा है। कार्यक्रम के मार्ग दर्शक मंडल में वरिस्ठ पत्रकार मधुर शर्मा, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, थर्मेन्द त्रिवेणी, संजय श्रीवास्तव है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए प्रतिदिन शहर के विशिष्ट जनों, मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।

रोजाना होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच फूलबाग वाली माता के नाम से मशहूर हो चुके इस महा आयोजन में इस बार रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें महिलाओं और बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और उन्हें सम्मान एवं पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।आयोजको ने बताया है कि ग्वालियर में होने जा रहे इस महा गरबा डांडिया में कोई भी शहर का व्यक्ति अपने परिवार के साथ प्रतिदिन आकर गरबा में भाग ले सकता है। इसके लिए पहले से कोई तैयारी प्रेक्टिस करने की जरूरत नहीं है।कार्यक्रम स्थल पर ही प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे।

Next Post

पुनर्वास स्थल के बदले लोगों को 25 लाख से कम मंजूर नही

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विस्थापन के मुद्दे पर सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच ने की आमसभा मोरवा वासियों से मांगा सहयोग, एनसीएल प्रबंधन पर जमकर निकली भड़ास सिंगरौली :बुधवार शाम को सिंगरौली स्थित फल मंडी में सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच द्वारा आमसभा आयोजित की […]

You May Like