खरगोन. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 02 अक्टूबर को नगर निगम भोपाल में गांधी जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर 02 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के सीवरेज एवं जलापूर्ति योजनाओं के 250 करोड़ रुपये के कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन किया। इसमें खरगोन जिले के नगर परिषद बिस्टान की 23 करोड़ 05 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन भी शामिल है।
नगर परिषद बिस्टान के संगम मैरिज गार्डन में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री डेमसिंह नार्वे, नगर परिषद के पार्षद एवं अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस योजना के पूर्ण होने पर नगरीय क्षेत्र बिस्टान के नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। यह योजना वर्ष 2055 तक की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर परिषद बिस्टान में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर शुरू किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं अध्यक्ष श्री डेमसिंह नॉर्वे नगर परिषद बिस्टान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवगठित नगर परिषद बिस्टान में अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना लागत 23.05 करोड़ की कार्य योजना का भूमि पूजन किया गया। जल प्रदाय योजना में देजला देवड़ा डेम से पाइप लाइन डालकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी फिल्टर उपरांत टंकियां में संग्रहित कर पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा। दो टंकी निर्माण तथा संपूर्ण शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से प्रत्येक हर घर नल से जल प्रदाय करने की योजना का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई गतिविधियों में स्कूली छात्राएं महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वच्छता में संलग्न सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री भास्कर गचले, तहसीलदार श्री रामकृष्ण अहिरवार, सीएमओ श्री बद्रीलाल पुरबिया, थाना प्रभारी इलाज सिंह मुजाल्दे, श्री चंदर वास्कले, जय नारायण किराडे, बापू सिंह तंवर, गुलाबचंद भावसार, मांगीलाल राठौड,़ जगदीश पाटिल, नगर परिषद के पार्षदगण, पत्रकारगण एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।