जबलपुर: मदनमहल थाना अंतर्गत सुदामा नगर निवासी एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी घटना रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव में हुई जहां युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों मेें शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मदनमहल पुलिस ने बताया कि मोहनलाल हरगोविन्ददास हास्पिटल से सूचना दी कि आयुष छिरा 22 वर्ष निवासी सुदामा नगर कालीमठ मंदिर के पास थाना मदनमहल को सुबह लगभग 3-39 बजे जहरीली वस्तु का सेवन करने से इलाज के लिए विजयेन्द्र छिरा द्वारा भर्ती कराया था दौरान उपचार के सुबह लभग 9-50 बजे मौत हो गई। इसी प्रकार रांझी पुलिस ने बताया कि दिलीप गुप्ता 37 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास मानेगॉव ने सूचना दी कि उसके भाई के लडके प्रियांशु गुप्ता 22 वर्ष ने चंम्पा नगर में घर के अंदर पंखे के हुक में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।