दो दिवसीय मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 17 से 18 अक्टूबर को

भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम, केन्द्रीय खान मंत्रालय के सहयोग से 17 से 18 अक्टूबर को मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन किया जाएगा।

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थिति रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस करेंगे और खनिज क्षेत्र में संभावित निवेश एवं सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।

दो दिवसीय कॉन्क्लेव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के भू-आर्थिक परिदृश्य में नये अवसरों को प्रदर्शित करना और खनन तथा संबंधित उद्योगों के साथ-साथ तेल और गैस क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करना है।

कॉन्क्लेव में विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्र होंगे। मुख्य रूप से खनन क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग) का एकीकरण, खनन और ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता, अनुसंधान में रणनीतियाँ बनाना और तकनीकी प्रगति, महत्वपूर्ण खनिजों के उत्खनन को लाभकारी बनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

दो दिवसीय कॉन्क्लेव उभरते स्टार्ट-अप को भी मंच प्रदान करेगा। इससे स्टार्ट-अप खनन, खनिज आधारित उद्योगों में डिजिटलीकरण की क्षमता को प्रदर्शित कर सकेंगे और खनन क्षेत्र में दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ प्रमुख उद्योगों से सहयोग, समर्थन ले सकेंगे। साथ ही निवेश के लिए ध्यान आकर्षित कर सकेंगे।

कॉन्क्लेव से मध्यप्रदेश दुनिया को स्थायी विकास, प्रौद्योगिकी और नवाचार, आपसी जुड़ाव, निवेश की क्षमता, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और राष्ट्र के विकास में योगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से परिचित करायेगा।

Next Post

पटवारी महिला संबंधी अपराधों का आरोप लगाकर प्रदेश को कर रहे हैं बदनाम: शर्मा

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णदुत्त शर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिला संबंधी अपराधों का आरोप लगाकर प्रदेश को […]

You May Like

मनोरंजन