जमोड़ी पुलिस ने 3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार 

नवभारत न्यूज

सीधी1अक्टूबर ।अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये लगभग 80 हजार रूपये कीमती 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस द्वारा 30 हजार रूपये कीमती 3 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 50 हजार के साथ 01 आरोपी को गिरफ्त में लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस तारतम्य में दिनांक 29 सितंबर 2024 को शायं थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा को जिरियें मुखविर सूचना मिली कि ग्राम पड़खुरी 01 का रमेश कुमार कुशवाहा पिता सुखलाल प्रसाद कुशवाहा अपने स्पेन्डर मोटरसायकल से जिसकी डिग्गी में मादक पदार्थ गांजा रखकर जमोड़ी तरफ से पड़खुरी जाने वाला है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान तरफ रवाना किये जो टीम ग्राम पड़रा बाईपास मनीष सिंह बधवा रोड के पास पहुंची तो स्प्लेन्डर मोटरसायकल काले रंग की जिसका नम्बर एमपी 53 एमजे 9608 से एक व्यक्ति आते मिला जिसको रोककर उसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम रमेश कुशवाहा पिता सुखलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी पड़खुरी 01 थाना जमोड़ी जिला सीधी (म.प्र.) का होना बताया ।जिसकी तलाशी ली गई तो संदेही के पास मोटरसायकल के डिग्गी में 06 पैकेट जिसके ऊपर टेपिंग की हुई मिला जिसको खोलकर सूंघकर रगड़कर पूर्व अनुभव के आधार पर पहचान की गई जो मादक पदार्थ गांजे का होना पाया गया। बरामद गांजे का तौल किया गया जो 03 किलो ग्राम कीमती 30 हजार रुपये का होना पाया गया जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा, सउनि रामबाबू दीपांकर, प्रआर लल्लू विश्वकर्मा, सतीश तिवारी, बालेन्द्र सिंह एवं वाहन चालक प्रआर अशोक बहरोलिया की अहम भूमिका रही।

Next Post

चुरहट डबल मनी स्कैम : तीनों आरोपी पहुंचे जेल 

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज चुरहट 1 अक्टूबर। डबल मनी का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ऐठने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी जेल पहुंच गए हैं। दो दिन के भीतर तीन आरोपियों को चुरहट पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की मदद […]

You May Like