नवभारत न्यूज
चुरहट 1 अक्टूबर। डबल मनी का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ऐठने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी जेल पहुंच गए हैं। दो दिन के भीतर तीन आरोपियों को चुरहट पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की मदद से गिरफ्तार किया था। जिसमें विवेक सिंह पिता कुंवर जहान सिंह, मृत्यंजय मणि सोनी एवं आयुष पयासी को गिरफ्तार कर पूंछ तांछ उपरान्त आज मगंलवार को चुरहट न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने जिला जेल पडरा भेज दिया गया है।
बता दें कि चुरहट पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर
आरोपियों के विरूद्ध 04 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया था, कुल अभी तक 19 लोगों ने पुलिस थाना चुरहट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार चुरहट कस्बे में किराए की एक दुकान लेकर पिछले डेढ़ वर्ष से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ जा रहा था। जब लोगों को राशि वापस करने में आनाकानी करने लगा तो दो माह पहले से शिकायतें शुरू की गईं। जब शिकायतकर्ताओं की संख्या बढऩे लगी तो पुलिस के कान खड़े हो गए। दो माह के अंदर 19 लोगों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक पैसे ऐंठने की शिकायत प्राप्त होने पर चुरहट पुलिस सक्रिय हुई। खास बात यह है इस पूरे मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों की टीम शामिल है जिनके नाम तो पीड़ितों ने शिकायत में दर्ज करा दिया है लेकिन अभी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं।