डुमना एयरपोर्ट में था पदस्थ, छह दिन से बंद था रूम, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत डुमना एयरपोर्ट के टेकनिकल ऑफिसर की छह दिन से बंद कमरे में डिस्कम्पोज बॉडी मिली। ऑफिसर की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल पाया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र बहादुर सिंह 57 वर्ष निवासी रेवा रेसीडेंसी ट्रिपल आईटी, डीएम एयरपोर्ट रोड चौकी डुमना ने बताया कि वह सुरक्षा प्रभारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है। कमरा नम्बर 402 में अवधेश कुमार सिंह रहते हैं जो मैकेनिकल डिपार्टमेण्ट में टेकनिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है पिछले 6 दिन से दिखाई नहीं पड़ रहे थे.
उनके दरवाजे पर मक्खी लग रही थी और बदबू आ रही है शंका होने पर कमरा नम्बर 402 का दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो दरवाजा खुलते ही बहुत ज्यादा बदबू और मक्खियां बाहर आने लगी थी बाथरूम से लगे दूसरे नम्बर के बेडरूम के बेड पर अवधेश कुमार सिंह चित हालत में मृत अवस्था में थे जिनकी बाडी डिस्कम्पोज हो रही थी। खमरिया थाना प्रभारी गाजीवती कुसाम का कहना है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच लिया गया है। मौत कैसे और किन कारणों से हुई इै इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।