समस्तीपुर 11 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी
श्री यादव ने बुधवार को समस्तीपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रीपेड मीटर और मंहगे बिजली बिल से पूरे प्रदेश के उपभोक्ता परेशान है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे बिहार ही ऐसा प्रदेश है जहां लोगों को सबसे मंहगी बिजली मिलती है।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उपभोक्ता मंहगे बिजली बिल के कारण परेशान है,लेकिन सरकार लोगों की परेशानियां दूर करने पर ध्यान नहीं दे रही है।
पत्रकार सम्मेलन में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव, समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन,राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव और वरिष्ठ राजद नेता शंभु यादव भी मौजूद थे।
इधर पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। राजद नेता तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसड़ा, हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनके विचारों को सुना।