अयोध्या नगर में गैंती से एटीएम उखाडऩे का प्रयास 

डायल 100 का सायरन सुनकर भागे बदमाश

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश

भोपाल, 21 सितंबर. राजधानी के अयोध्या नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम पर बदमाशों ने धावा बोला. बूथ के अंदर घुसे बदमाशों ने गैंती की मदद से एटीएम को उखाडऩे की कोशिश शुरू की. इसी बीच इलाके में गश्त कर रही डायल 100 की गाड़ी सायरन बचाते हुए निकली तो बदमाश भाग निकले. एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक दिखाई दिए हैं. पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार नरेला जोड़ के पास केनरा बैंक का एटीएम है. शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे तीन युवक गैंती लेकर बूथ में घुसे. तीनों मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. दो युवकों ने एटीएम के अगले हिस्से में गैंती फंसाई और एटीएम को उखाडऩे का प्रयास करने लगे. इस दौरान एक युवक पास ही खड़े होकर मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था. इसी बीच इलाके में गश्त कर रही डायल 100 वहां से सायरन बजाते हुए निकली तो तीनों बदमाश बाहर खड़ी एक कार के पीछे छिप गए. उसके बाद एफआरवी आगे तक गई और कुछ ही देर बाद वापस लौटी. इसलिए बदमाशों ने दोबारा अंदर जाने की कोशिश नहीं की. सुबह जब बैंक मैनेजर को पता चला तो उन्होंने थाने जाकर एटीएम में चोरी के प्रयास का मामला दर्ज करवाया. सात मिनट में तीन बार घुसे बदमाश यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें तीन युवक दिखाई दिए हैं. सात मिनट के भीतर तीनों बदमाश करीब तीन बार बूथ के अंदर पहुंचे, लेकिन वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हुए. घटना के समय डायल 100 वहां से नहीं निकलती तो बदमाश एटीएम तोडऩे में सफल हो जाते. सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं मेन मार्केट के बीच मौजूद इस एटीएम के पास ही बैंक भी है, लेकिन यहां सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है. रात के समय गश्त करने वाला एफआरवी स्टाफ बैंकों और एटीएम के आसपास विशेष तौर पर भ्रमण करती है, जिसके चलते बड़ी वारदात होने से बच गई. पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर एटीएम के अंदर बातचीत करने वाले मोबाइल का पता लगा रही है. आरोपियों की तलाश में अयोध्या नगर के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है.

Next Post

स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश नवभारत न्यूज रीवा, 21 सितम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में स्वच्छता ही सेवा अभियान में […]

You May Like