दिल्ली में राइजिंग राजस्थान निवेशक सम्मेलन: कंपनियों के साथ आठ लाख करोड़ रुपये के एमओयू

नयी दिल्ली, (वार्ता) ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘इन्वेस्टर मीट’ में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न कंपनियों के बीच आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इसके साथ ही इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा मुंबई और दिल्ली में आयोजित किए गए राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत दो निवेश सम्मेलनों में राज्य को मिले निवेश के प्रस्तावों का आकार 12.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इससे पहले मुंबई में आयोजित सम्मेन में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्तार किए गए थे।

राजधानी में आज हुए प्रमुख समझौते में टाटा पावर के साथ हुआ 1.20 लाख करोड़ रुपये का दस वर्ष का करार भी शामिल है जिसके तहत कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 75000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ साथ विद्युत पारेषण, वितरण और ईवी चार्जिंग जैसे ढ़ांचा गत क्षेत्रों में निवेश करेगी।

राज्य सरकार ने कहा है कि ये समझौते 2047 तक राज्य को ‘विकसित राजस्थान’ में बदलने के राजस्थान सरकार के प्रयासों में निवेशक और व्यापार समुदाय के दृढ़ विश्वास को दर्शाते हैं।

आज जिन कंपनियों का सरकार के साथ एमओयू का आदान-प्रदान हुआ उनमें टाटा पावर, इंडियन ऑयल, अवाडा ग्रुप, एनएचपीसी, रिलायंस बायो एनर्जी, टोरेंट पावर, स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन, महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया, ऑयल इंडिया, जिंदल रिन्यूएबल पावर, एस्सार रिन्यूएबल्स, इंद्रप्रस्थ गैस, अडानी लॉजिस्टिक्स, जेके सीमेंट, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसी कंपनियों है। इसके अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियों से एमओयू किया गया। इस ‘इन्वेस्टर मीट’ में उद्योग एवं व्यापार जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुए। इस दौरान अक्षय ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन, तेल और गैस, सीएनजी, लॉजिस्टिक्स, एग्रोटेक जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किया गया।

दिल्ली में आयोजित इस ‘इन्वेस्टर मीट’ में मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा और राजस्थान सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

इस दौरान, देश-विदेश के निवेशकों, उद्योग और व्यापार जगत के दिग्गजों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स को राज्य में निवेश करने और 9-10-11 दिसंबर को तीन दिवसीय जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राठौड़ ने कहा, “हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जहां राजस्थान न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध हो, बल्कि समावेशी और सतत विकास के लिए एक मानक भी स्थापित करे। मैं सभी निवेशकों से राजस्थान आने का आह्वान करता हूं। साथ मिलकर हम इस विजन को हकीकत में बदल सकते हैं। हमारे राज्य में निवेश करके, आप हमारे प्रचुर संसाधनों और स्ट्रेटैजिक लोकेशन का उपयोग करके आप मजबूत सप्लाई चेन और सहयोगी उपक्रम बना सकते हैं, जिससे निवेशकों और राज्य दोनों को लाभ होगा। राजस्थान असीम संभावनाओं की धरती है, जहां मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है और जहां एक ऐसी सरकार है जो आपके साथ साझेदारी करने के लिए तत्पर है।”

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा, “यह इन्वेस्टमेंट समिट अगले पांच वर्षों में राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की शुरुआत है। राज्य में निवेश करने का यह उपयुक्त समय है, क्योंकि सरकार समन्वित और सरलीकृत नीतियों, रेगुलेटरी कम्प्लायंस में आसानी जैसे कदमों के जरिए आपसी साझेदारी बढ़ाना चाहती है और निवेशकों को संसाधनों, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश का वांक्षित लाभ उठाने की सुविधा प्रदान कर रही है।”

इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने एक प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि राजस्थान दिल्ली से काफी नजदीक है और इस स्ट्रैटेजिक लोकशन का फायदा राज्य में निवेश करके निवेशक उठा सकते हैं, क्योंकि राजस्थान के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

दिल्ली के इस इन्वेस्टर मीट में उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया। इनमें डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष और सीनियर प्रबंध निदेशक अजय एस. श्रीराम, टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रवीर सिन्हा, अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल, जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी और जेके सीमेंट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक और सीईओ माधव सिंघानिया शामिल थे।

राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस इन्वेस्टर्स रोड शो का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंड्स्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। सीआईआई ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का समिट इंडस्ट्री पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।

Next Post

16 झोन में 20 तलघर और 70 दुकानें सील

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर: प्रशासन और नगर निगम ने आज 20 तलघर, 70 दुकानें और चार गोडाउन सील किए. आज पार्किंग की जगह अन्य उपयोग करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ अभी तक की […]

You May Like