चुरहट डबल मनी स्कैम: पीड़ितों ने घेराबंदी कर एक और आरोपी को कराया गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

सीधी/चुरहट 30सितम्बर।लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर चंद महीने में करोड़पति बनने का लालच देते हुए लाखों रुपए चूना लगाने वाले तीन मुख्य आरोपियों में दो की गिरफ्तारी हो गई है जबकि अभी एक फरार बताया जा रहा है। चुरहट पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की मदद से अब तक इस मामले से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो मुख्य आरोपी एवं एक सह आरोपी बताया गया है। रविवार को पुलिस मामले का सरगना विवेक सिंह पिता कुंवर जहान सिंह निवासी कोष्टा एवं सह आरोपी आयुष पयाशी को गिरफ्तार किया था, इसके अलावा देर शाम पीड़ित व्यापारियों ने घेराबंदी कर दूसरे मास्टर माइंड मृत्यंजय मणि सोनी को गिरफ्तार करा दिया है।

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से जुड़े कारोबारियों एवं पैसा लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब हो कि चुरहट पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर

आरोपियों के विरूद्ध 04 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया था, कुल अभी तक 19 लोगों ने पुलिस थाना चुरहट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार चुरहट कस्बे में किराए की एक दुकान लेकर पिछले डेढ़ वर्ष से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ जा रहा था। जब लोगों को राशि वापस करने में आनाकानी करने लगा तो दो माह पहले से शिकायतें शुरू की गईं। जब शिकायतकर्ताओं की संख्या बढऩे लगी तो पुलिस के कान खड़े हो गए। दो माह के अंदर 19 लोगों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक पैसे ऐंठने की शिकायत प्राप्त होने पर चुरहट पुलिस सक्रिय हुई ।

 

 

आरोपियों की बढ़ सकती है संख्या

 

चुरहट सहित जिले एक विभिन्न ग्रामों के लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐठने वाले मामले में तीन मुख्य सरगना बताएं गए हैं, जबकि इनके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों के नाम इस पूरे मामले में शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे कारोबार में विवेक सिंह के परिवार के कई सदस्य शामिल है, इसी तरह मृत्युंजयमणि सोनी के भी कई करीबी इस डबल मनी स्कैम में लिप्त रहें हैं। वहीं तीसरा मास्टर माइंड जो अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है उसकी भी टीम लंबी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर पुलिस पूरे मामले कि विवेचना ईमानदारी पूर्वक करती हैं तो डबल मनी स्कैम मामले में शामिल कई चेहरे बेनाकब हो सकतें है।

Next Post

सजां माता पर्व के विषय में नई पीढ़ी को हाई स्कूल में जानकारी दी गई और इसके प्राकृतिक महत्व के विषय में बताया गया 

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। मालवा और निर्माण में विशेष कर श्राद्ध पक्ष के 16 दिन तक माता पार्वती के शादी स्वरूप को कुंवारी कन्याओ द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान प्रथम दिन से आखिरी दिन तक […]

You May Like