डीपीएल: गढ़वाल हीरोज ने नेशनल यूनाइटेड एफसी को हराया

नयी दिल्ली (वार्ता) गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने बड़ी जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए रविवार को नेशनल यूनाइटेड एफसी को 5-1 से पीट कर तीसरी डीपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में गढ़वाल के लिए मैन ऑफ द मैच मुस्तफा शेख ने दो और ईशानबोल, भारत मेहरा और कप्तान निर्मल सिंह बिष्ट ने एक एक गोल जमाए। पराजित टीम का गोल व्यूमिनलीन हाओलाई ने किया। दिन के दूसरे मैच में तरुण सांघा ने यूनाइटेड भारत एफसी पर 3-1 की जीत के साथ पूरे अंक पाए। विजेता टीम के गोल साकिर अली, अबॉय सिंह और मांगली थांग ने जमाए। पराजित यूनाइटेड भारत का इकलौता गोल ललखनलेन के नाम रहा।

गढ़वाल ने दो मैच जीत कर अंक तालिका में पहला।स्थान बना लिया है। ग्यारह गोल उसके खाते में दर्ज हो चुके हैं।

तरुण सांघा की जीत नाटकीय रही। विजेता टीम ने एक के बाद एक तीन दर्शनीय गोल कर यूनाइटेड भारत को हैरान कर दिया। लेकिन उस समय जबकि विजेता टीम बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही थी यकायक यूनाइटेड भारत के खिलाड़ी जैसे नींद से जाग गए और भूल सुधार करते हुए यूनाइटेड भारत ने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी। 15 मिनट में दनादन तीन गोल जमाने के बाद तरुण संघा ने खेल पर मजबूत पकड़ बना ली। लेकिन शेष खेल में विजेता टीम कोई गोल नहीं जमा पाई। एक समय मुट्ठीभर फुटबाल प्रेमी मैदान छोड़ने का मन बना चुके थे । उन्हें डीपीएल की सबसे बड़ी हार सामने दिखाई दे रही थी लेकिन यूनाइटेड भारत हरकत में आई और शर्मनाक हार टालने में सफल रही।

Next Post

आईपीएल टीमें 31 अक्टूबर तक कर सकती है रिटेंशन

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्‍तूबर रखी गई है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नये नियमों के तहत फ्रैंचाइजी संयुक्‍त रूप से […]

You May Like