बच्चे को लेकर खरीददारी करने आए थे परिजन
भोपाल, 29 सितंबर. टीटी नगर स्थि न्यू मार्केट से शनिवार की शाम 7 साल का एक बालक लापता हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पांच टीमें बनाकर बच्चे की तलाश में लगाई गई. 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखने और दर्जनों लोगों से पूछताछ के बाद करीब तीन घंटे में पुलिस ने बच्चे को सकुशल तलाश लिया. इसी इलाके में परिजनों से नाराज होकर निकली एक नाबालिग लड़की को भी दस्तयाब किया गया है. थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि कृष्णा नगर कोच फैक्ट्री में रहने वाला 35 वर्षीय एक युवक अपनी पत्नी और 7 साल के बच्चे के साथ शनिवार को न्यू मार्केट आया था. यहां खरीददारी के दौरान बच्चा भटक कर किसी दूसरी गली में निकल गया. आसपास तलाश करने पर भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परियादी ने थाने पहुंचकर सूचना दी. बच्चा स्कूली ड्रेस पहने था और उसके गले में आईकार्ड भी था. मामले की गंभीरता को देखते हुए बालक की तलाश में तत्काल ही पांच अलग-अलग टीमें लगाई गई. घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके में लगे करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. इसके साथ ही बच्चे का फोटो और हुलिया भेजकर शहर के दूसरे थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को जहांगीराबाद के आगे से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया. दरअसल बच्चा रंगमहल चौराहे के पास परिजने से बिछड़ गया और पैदल-पैदल जो रास्ता उसे समझ आया, उस पर चलता जा रहा था. घर से नाराज होकर निकली बालिका इसी थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है. दरअसल 16 वर्षीय किशोरी को परिजनों ने किसी बात को लेकर फटकार दिया था. इससे नाराज होकर बालिका घर से निकल गई. देर रात वह नानके पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, तभी इलाके में गश्त कर रहे एक सिपाही की नजर पड़ी तो उसे शंका हुई. उसने किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी गोलमोल जवाब देने लगी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील भदौरिया और अन्य स्टाप ने बालिका को संरक्षण में लिया. थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि घरवालों से नाराज होकर निकल गई थी. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया. छोटे बच्चों का रखें विशेष ध्यान टीआई सुनील भदौरिया ने बताया कि न्यू मार्केट अथवा अन्य भीड़भाड़ वाले बाजार जाते समय लोगों को अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. खरीददारी के दौरान परिजन बच्चों से ध्यान हटा लेते हैं, तभी छोटे बच्चे इधर-उधर चले जाते हैं. उन्होंने नाबालिग बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की लोगों से अपील की है.